khanchandra singh
बेटा है स्टार भारतीय क्रिकेटर, पिता फिर भी बांट रहे एलपीजी सिलेंडर, देखें Video
युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है वो तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। रिंकू ने पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी थी। इस वजह से रिंकू रातों रात स्टार बन गए। हालाँकि, रिंकू का भारतीय टीम तक पहुंचने का सफर कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके पिता खानचंद्र सिंह (Khanchandra Singh) एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने में मदद करते थे। अब रिंकू की सफलता के बावजूद, उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी कर रहे है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार से आते है। वहीं उनके भारतीय टीम के खेलने के बाद भी उनके पिता एलपीजी सिलेंडर बांटने का काम बंद नहीं कर रहे है। इस चीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिंकू सिंह के पिता को उत्तर प्रदेश के अपने गृहनगर अलीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर बांटते देखा जा सकता है।