गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में रहा है। विदेशी दौरों के साथ-साथ घरेलू टेस्ट मैचों में भी टीम की निरंतरता प्रभावित हुई है, जिसके चलते फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच कोचिंग बदलाव की मांग तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह का बयान चर्चा में आ गया है, जिन्होंने बीसीसीआई को एक बड़ा और चौंकाने वाला सुझाव दिया है।
योगराज सिंह ने हाल ही में रवीश बिष्ट के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने बीसीसीआई से आग्रह किया कि युवराज सिंह को भारतीय टीम के कोचिंग सेटअप में शामिल किया जाना चाहिए। योगराज सिंह का मानना है कि युवराज न सिर्फ एक महान खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि उनमें एक सफल कोच बनने के सभी गुण मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि युवराज को किस भूमिका में देखा जाना चाहिए।
फिलहाल भारतीय क्रिकेट में कोचिंग की तीन प्रमुख जिम्मेदारियां हैं। टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका इस समय गौतम गंभीर निभा रहे हैं, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण हैं, जबकि इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच के तौर पर सुनील जोशी कार्यरत हैं। ऐसे में युवराज सिंह के लिए कौन-सी भूमिका उपयुक्त होगी, इस पर अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।