mitchell santner six
Advertisement
VIDEO: मिचेल सैंटनर ने मारा गज़ब का छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद
By
Shubham Yadav
July 24, 2024 • 13:15 PM View: 347
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी 2024) के 21वें यानि आखिरी लीग मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने ओर्कास को 37 रनों से हरा दिया। इस मैच में सुपरकिंग्स के लिए मिचेल सैंटनर ने भी अहम योगदान दिया। सैंटनर ने बल्ले से 15 रन बनाए जबकि गेंद से भी 1 विकेट चटकाया।
सैंटनर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेशक 100 से कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया। सैंटनर के बल्ले से निकले इस छक्के में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के बाहर जा गिरी। उनके इस शॉट में सुरेश रैना की झलक भी देखी जा सकती थी। इस छ्क्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on mitchell santner six
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement