mitchell starc ipl price
VIDEO: रचिन रविंद्र ने स्टार्क को क्लब बॉलर की तरह पीटा, उतर गया 24.75 करोड़ के गेंदबाज़ का चेहरा
मौजूदा आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स को डेवोन कॉनवे की कमी अभी तक नहीं खली है और इसका श्रेय युवा ओपनर रचिन रविंद्र को जाता है। अभी तक खेले गए पांचों मुकाबलों में उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी बेशक वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में तीन चौके लगाकर केकेआर को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।
इस मैच के तीसरे ओवर के दौरान, रविंद्र ने स्टार्क की पिटाई ऐसे की मानो वो किसी क्लब बॉलर को मार रहे हों। इस ओवर में स्टार्क को उन्होंने तीन चौके मारे और ये तीनों बहुत ही खूबसूरत शॉट्स थे जिन्हें देखकर स्टार्क का चेहरा भी उतर गया। स्टार्क इस पूरे सीजन में अभी तक फीके नजर आए हैं और सीएसके के खिलाफ भी वो फीके ही रहे और अपने तीन ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 29 रन खर्च कर दिए।
Related Cricket News on mitchell starc ipl price
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago