rahul dravid son samit
Advertisement
VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया धमाल, 98 रनों की पारी में खेले अपने पापा जैसे शॉट्स
By
Shubham Yadav
December 21, 2023 • 13:02 PM View: 523
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तो अक्सर सुर्खियों से दूर रहते हैं लेकिन उनका बेटा समित जब भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करता है तो अपने बेटे के साथ-साथ वो भी सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि द्रविड़ के बेटे समित ने हाल ही में जम्मू में कूच बिहार ट्रॉफी (U19) मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए 159 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेलकर मेला लूट लिया।
समित ने अपनी इस पारी के दौरान कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाए और कुछ शॉट्स तो उन्होंने अपने पापा की तरह खेले। इन शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। समित की शानदार पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी इस पारी के चलते ही कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच एक पारी और 130 रनों से जीत लिया।
Advertisement
Related Cricket News on rahul dravid son samit
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement