reserve players
किस तरह बंटेंगे टीम इंडिया में 125 करोड़? जिन्होंने एक भी मैच नहीं खेला उन्हें भी मिलेंगे 5-5 करोड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 125 करोड़ रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है। ऐसे में कुछ फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये 125 करोड़ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में किस तरह से बंटेंगे? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में ये 125 करोड़ किस तरह से बांटे जाएंगे।
इन 125 करोड़ में से 5-5 करोड़ रुपये 15 खिलाड़ियों को मिलेंगे, जिनमें तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद मुख्य 15 खिलाड़ियों में होने के चलते उन्हें 5-5 करोड़ रु की राशि मिलेगी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बाकी मुख्य कोचिंग स्टाफ जिनमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे शामिल हैं, को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि चेयरमैन अजीत अगरकर सहित वरिष्ठ चयन समिति के पांच सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।