ricky ponting spring bat
VIDEO: क्या 2003 WC फाइनल में स्प्रिंग बैट से की थी बैटिंग? रिकी पोंटिंग ने 21 साल बाद तोड़ी चुप्पी
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दो दशक बाद एक ऐसे सवाल का जवाब दिया है जो 2003 वर्ल्ड कप से हर भारतीय फैन के दिमाग में घूम रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 125 रन से हरा दिया था और रिकी पोंटिंग ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 140 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पोंटिंग ने जिस तरह से छक्के लगाए उसे देखकर हर भारतीय फैन को ये लगा कि पोंटिंग ने स्प्रिंग वाला बैट इस्तेमाल किया था जिसके चलते वो आसानी से छक्के लगा रहे थे।
कई सालों तक इस स्प्रिंग बैट को लेकर चर्चा होती रही लेकिन अब खुद पोंटिंग ने इस अफवाह के बारे में खुलकर बात की है। पोंटिंग ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में स्प्रिंग बैट का इस्तेमाल किया था। 2020 में, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में इस्तेमाल किए गए अपने बल्ले की तस्वीर साझा की थी, लेकिन फैंस ने उन्हें स्प्रिंग वाला बल्ला दिखाने के लिए कहकर ट्रोल कर दिया था।