rohit shamra
श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री सूर्या हिटमैन रोहित के इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। अब सूर्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है। सूर्यकुमार को रोहित से आगे निकलने और टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 158 रन और चाहिए।
हिटमैन रोहित के नाम श्रीलंका के खिलाफ 17 पारियों में 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से 411 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या के नाम श्रीलंका के खिलाफ 5 पारियों में 63.50 की शानदार औसत और 158.75 के स्ट्राइक रेट से 254 रन दर्ज हैं। इस दौरान मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या ने एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए है।
Related Cricket News on rohit shamra
-
T20 World Cup 2024: फाइनल में आतंक मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, Sunil Gavaskar ने कर दी है भविष्यवाणी
सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले उन तीन खिलाड़ियों को चुना है जिन पर सभी की नज़रें रहने वाली है। ...