Advertisement
Advertisement

T20 World Cup 2024: फाइनल में आतंक मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, Sunil Gavaskar ने कर दी है भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले उन तीन खिलाड़ियों को चुना है जिन पर सभी की नज़रें रहने वाली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 29, 2024 • 12:55 PM
T20 World Cup 2024: फाइनल में आतंक मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, Sunil Gavaskar ने कर दी है भविष्यवाणी
T20 World Cup 2024: फाइनल में आतंक मचाएंगे ये 3 खिलाड़ी, Sunil Gavaskar ने कर दी है भविष्यवाणी (Image Source: Google)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 29 जून (शनिवार) को केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन तीन खिलाड़ियों को चुना है जिन पर सभी की निगाहें होनी चाहिए क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट के फाइनल में अपने प्रदर्शन के दम पर आतंक मचा सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ये भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जिन तीन खिलाड़ियों पर नज़रे रहेंगी, उनमे इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा नंबर 1 पर हैं, क्योंकि वे बल्ले से आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं और वे शांत तरीके से टीम की कप्तानी करे रहे हैं। वो गेंदबाज़ी में अच्छे बदलाव भी कर रहे हैं।'

Trending


उन्होंने आगे कहा, 'साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से मैं हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी को चुनूंगा। वो एक मिडिल ऑर्डर में गेम बदल सकते हैं। मुझे लगता है कि तीसरे खिलाड़ी के तौर पर मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। वो किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किले खड़ी कर सकते हैं।'

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें कि जिन खिलाड़ियों पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भरोसा जताया है वो बीते समय में बेहद ही शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 41 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोके हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में महज़ 4.12 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर हेनरिक क्लासेन की तो वर्ल्ड कप में अब तक उनके बैट से 138 रन निकले हैं, लेकिन कोई भी उनकी पावर हिटिंग पर सवाल नहीं कर सकता।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement