surya messaged naushad khan
'सूर्या ना होते तो सरफराज के पापा स्टेडियम में ना होते', एक मैसेज ने बदल दिए ज़ज्बात
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Debut) ने आखिरकार गुरुवार (15 फरवरी) को भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया। 26 साल के सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने टेस्ट कैप सौंपी। जब सरफराज को ये डेब्यू कैप दी जा रही थी तो उनके पिता नौशाद खान भी स्टेडियम में मौजूद थे और इस दौरान वो काफी इमोशनल भी नजर आए लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरफराज के पिता सरफराज के इस खास दिन पर स्टेडियम में नहीं आने वाले थे।
जी हां, सरफराज के पिता नौशाद खान स्टेडियम में नहीं आने वाले थे लेकिन ये भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे जिनके एक मैसेज की वजह से सरफराज खान के पिता अपने बेटे के इस खास पल को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। नौशाद खान ने खुद ये खुलासा किया है कि सूर्या ने ही उन्हें मैसेज करके स्टेडियम में जाने के लिए कहा था।