virat kohli beaten sister
WATCH: 'बहन को तू कहकर बुलाते थे विराट', जब हुई जमकर पिटाई तो फिर 'आप' कहना कर दिया शुरू
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ना सिर्फ खेल के लिए अपने पैशन के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने परिवार को हमेशा अपने दिल के करीब रखने के लिए भी जाने जाते हैं। अपने पिता को खोने के बाद, कोहली और उनके भाई-बहनों ने ही एक दूसरे को संभाला। विराट अपनी बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा से काफी करीब रहे और भावना से ही जुड़ा एक किस्सा विराट ने शेयर किया है जिसके बारे में सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे।
विराट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दिनों का एक किस्से सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक बार तू कहने पर उनकी बहन ने उनकी कैसे पिटाई कर दी थी। विराट ने इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, “मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा, बहुत मारा, बहुत मारा है। मैं ना 'तू' करके बात करता था, मेरे को तू करके बात करने की आदत थी। पता नहीं, एक दिन दीदी को पता नहीं क्या गुस्सा चढ़ गया, तब उन्होंने मुझे ऐसा मारा, मेरे मुंह से ता निकलना ही बंद हो गया उसके बाद मेरे मुंह से, 'आप' ही निकलता था, 'आप कैसे हो, आप क्या कर रहे हो'।"
Related Cricket News on virat kohli beaten sister
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago