yuzi chahal 200 wickets
Advertisement
WATCH: 'मैं खेल नहीं रहा हूं इसलिए तू आगे निकल गया' अमित मिश्रा ने दी चहल को 200 विकेट लेने पर बधाई
By
Shubham Yadav
April 23, 2024 • 13:29 PM View: 2236
सोमवार, 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले के दौरान युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वो इस लीग के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए। उनकी इस खास उपलब्धि के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी चहल को बधाई दी लेकिन इस दौरान वो उनके मज़े भी लेते दिखे।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अनुभवी लेग स्पिनर चहल ने मैच के आठवें ओवर में मोहम्मद नबी को अपना 200वां आईपीएल शिकार बनाया। नबी ने मिडल और लेग पर एक फ्लाइटेड गेंद को लेग-साइड पर खेलने की कोशिश की मगर वो शॉट में जल्दी कर गए और उनके बल्ले का लीडिंग एज लगकर गेंद सीधा चहल के हाथों में चली गई और उन्होंने इस कैच को आसानी से पकड़ कर अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
Advertisement
Related Cricket News on yuzi chahal 200 wickets
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement