Aryavir sehwag 297 runs
Advertisement
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने खेली 297 रनों की पारी, पापा बोले- 'तुम 23 रन से फरारी से चूक गए'
By
Shubham Yadav
November 22, 2024 • 13:20 PM View: 1047
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग अपनी तूफानी पारी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली अंडर-19 के कूच बिहार ट्रॉफी मैच में मेघालय के खिलाफ 297 रनों की मैराथन पारी खेली। आर्यवीर बेशक तिहरे शतक से चूक गए लेकिन वो अपने फैंस और पापा वीरेंद्र सहवाग का दिल जीतने में सफल रहे।
अर्नव बुग्गा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए आर्यवीर ने असाधारण कौशल और परिपक्वता का परिचय दिया और अपने पापा वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर चलते हुए 309 गेंदों में 51 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 297 रन बनाए। बुग्गा ने भी दूसरे छोर पर उनका पूरा साथ दिया और सिर्फ 108 गेंदों पर 114 रनों की तेज पारी खेली।
Advertisement
Related Cricket News on Aryavir sehwag 297 runs
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement