Australia ashes playing xi
ऑस्ट्रेलिया ने किया पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में ओपनर जेक वेदराल्ड और पेसर ब्रेंडन डॉगेट के रूप में दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है। डॉगेट ने शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि वेदराल्ड को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है।
उन्होंने पिछले कुछ सीज़न में घरेलू क्रिकेट में तस्मानिया के लिए ढेर सारे रन बनाए थे। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि रेगुलर नंबर 3 मार्नस लाबुशेन भी वेस्टइंडीज सीरीज़ से बाहर रहने के बाद टीम में वापस आ गए हैं। स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मार्नस, जब वो नंबर तीन पर अपनी सबसे अच्छी बैटिंग करते हैं, तो वो हमें एक बहुत अच्छी क्रिकेट टीम बनाते हैं। जब वो वापस आया और उसने वही किया जो उससे कहा गया था, तो हम उसे बाहर नहीं रख सकते थे।"
Related Cricket News on Australia ashes playing xi
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago