Bahrain cricket team
T20I में हो गया गज़ब! सुपर ओवर में बिना रन बनाए ऑल आउट हो गई बहरीन की टीम; नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही नए रिकॉर्ड बनते हैं। मलेशिया में खेली जा रही ट्राई-नेशनल टी20 सीरीज (Malaysia Tri Nation T20I Series) के पांचवें मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। ये मुकाबला हांग कांग (Hong Kong) और बहरीन (Bahrain) की टीम के बीच बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था, जहां वो हो गया जो टी20 इंटरनेशनल में आज तक देखने को नहीं मिला था। दरअसल, यहां बहरीन की टीम हांग कांग के सामने टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेलने उतरी और बिना कोई रन बनाए ही ऑल आउट हो गई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। बहरीन की टीम टी20 क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है जो कि एक सुपर ओवर मैच में बिना कोई भी रन बनाए ऑल आउट हुई। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब भी किसी मैच में नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाता है तो एक टीम की तरफ से सिर्फ दो बैटिंग जोड़ी ही खेल पाती है। यानी अगर एक टीम को दो खिलाड़ी आउट हो गए तो उनकी पारी समाप्त।
Related Cricket News on Bahrain cricket team
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18