क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही नए रिकॉर्ड बनते हैं। मलेशिया में खेली जा रही ट्राई-नेशनल टी20 सीरीज (Malaysia Tri Nation T20I Series) के पांचवें मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। ये मुकाबला हांग कांग (Hong Kong) और बहरीन (Bahrain) की टीम के बीच बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था, जहां वो हो गया जो टी20 इंटरनेशनल में आज तक देखने को नहीं मिला था। दरअसल, यहां बहरीन की टीम हांग कांग के सामने टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेलने उतरी और बिना कोई रन बनाए ही ऑल आउट हो गई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। बहरीन की टीम टी20 क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है जो कि एक सुपर ओवर मैच में बिना कोई भी रन बनाए ऑल आउट हुई। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब भी किसी मैच में नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाता है तो एक टीम की तरफ से सिर्फ दो बैटिंग जोड़ी ही खेल पाती है। यानी अगर एक टीम को दो खिलाड़ी आउट हो गए तो उनकी पारी समाप्त।
ऐसा ही शुक्रवार को हांग कांग और बहरीन के मैच में हुआ। इन दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में एक बराबर यानी 129 रन बनाए थे जिसके बाद बहरीन को सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने आना पड़ा। यहां उनके लिए कैप्टन अहमर बिन नासिर और आसिफ अली पारी की शुरुआत करने उतरे, वहीं दूसरी तरफ से हांग कांग के लिए एहसान खान बॉलिंग करने आए।