Brendon julian
ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में हुआ अजीब तमाशा, क्रिकेट का बना दिया मजाक, देखें- VIDEO
न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच घरेलू वनडे मैच के हास्यपूर्ण समापन के बाद फैंस गुस्से में हैं। क्रिकेट के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा कुछ देखने को मिला हो। मौसम से प्रभावित इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 278 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्टोरिया की टीम 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 47 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन, खराब मौसम के चलते डकवर्थ लुईस नियम एक्शन में आया। इस नियम के तहत मैच में 13 ओवर कम कर दिए गए और विक्टोरिया को 37 ओवर में 226 रनों का नया लक्ष्य मिला।
अब यहां से शुरू होता है क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मजाक। ऑनफील्ड अंपायर खराब रोशनी के कारण 28वें ओवर के अंत में खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाने की कगार पर थे। अगर ऐसा होता तो फिर न्यू साउथ वेल्स टीम को जीत मिल जाती क्योंकि विक्टोरिया डकवर्थ-लुईस के आधार पर स्कोर से पीछे थी।
Related Cricket News on Brendon julian
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56