Advertisement

ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में हुआ अजीब तमाशा, क्रिकेट का बना दिया मजाक, देखें- VIDEO

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए घरेलू वनडे मैच के दौरान मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला। इस घटना के बाद फैंस का गुस्सा फूटा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 25, 2022 • 17:50 PM
Cricket Image for Fans Left Fuming After Comical Finish To Nsw And Victoria Domestic One Day Match
Cricket Image for Fans Left Fuming After Comical Finish To Nsw And Victoria Domestic One Day Match (NSW vs Victoria)
Advertisement

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच घरेलू वनडे मैच के हास्यपूर्ण समापन के बाद फैंस गुस्से में हैं। क्रिकेट के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा कुछ देखने को मिला हो। मौसम से प्रभावित इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 278 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्टोरिया की टीम 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 47 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन, खराब मौसम के चलते डकवर्थ लुईस नियम एक्शन में आया। इस नियम के तहत मैच में 13 ओवर कम कर दिए गए और विक्टोरिया को 37 ओवर में 226 रनों का नया लक्ष्य मिला।

अब यहां से शुरू होता है क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मजाक। ऑनफील्ड अंपायर खराब रोशनी के कारण 28वें ओवर के अंत में खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाने की कगार पर थे। अगर ऐसा होता तो फिर न्यू साउथ वेल्स टीम को जीत मिल जाती क्योंकि विक्टोरिया डकवर्थ-लुईस के आधार पर स्कोर से पीछे थी।

Trending


विक्टोरिया के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंपायरों से खेल ना रोकने के लिए गुहार लगाई। इसके साथ ही वो न्यू साउथ वेल्स टीम को भी खेलते रहने के लिए मनाने में कामयाब रहे। न्यू साउथ वेल्स के कप्तान खेल को जारी रखने के लिए स्पिन गेंदबाजी करने के लिए सहमत हुए। अब यहां पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने चालाकी कर डाली।

विक्टोरिया को अगले ओवर के अंत तक डकवर्थ-लुईस के स्कोर से आगे निकलने के लिए सात रनों की आवश्यकता थी। अगले ओवर में डकवर्थ-लुईस के स्कोर से आगे निकलते ही बल्लेबाज मैच छोड़ने के लिए समहत हो गए। 1 ओवर पहले तक जिन खिलाड़ियों को खराब रोशनी में खेलने में दिक्कत नहीं थी वो डकवर्थ लुईस के नियम से मैच में आगे निकलने पर मैदान छोड़ देते हैं।

अंपायर खराब रोशनी के कारण खिलाड़ियों को मैदान से जाने के लिए कहते हैं। डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर विक्टोरिया को विजेता घोषित कर दिया जाता है। न्यू साउथ वेल्स के कप्तान कुर्टिस पैटरसन अंपायर से खेल को जारी रखने के लिए गुहार लगाते हैं। लेकिन, मैच दोबारा शुरू नहीं होता क्योंकि विपक्षी टीम के बल्लेबाज कम रोशनी में खेलने के लिए तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें: 5 बार जब क्रिकेटर्स की खेल भावना पर उठे सवाल, 2 मौकों पर अश्विन का नाम आया सामने

लाइव मैच में इन विचित्र दृश्यों ने कमेंटेटरों को हैरान कर दिया। ब्रेंडन जूलियन ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंपायर से गुहार लगाई कि हम खराब रोशनी में भी खेलेंगे आप स्पिनर को गेंदबाजी पर आने के लिए कहें ताकि हम डकवर्थ-लुईस नियम के आधार संसोधित रन रेट से आगे निकल जाएं और उसके बाद हम मैदान छोड़ देंगे।'


Cricket Scorecard

Advertisement