Canterbury cricket
Advertisement
न्यूज़ीलैंड के 26 साल के इस क्रिकेटर को हुआ कैंसर, खत्म हो सकता है करियर
By
Prabhat Sharma
November 21, 2020 • 16:12 PM View: 1151
न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज एंड्रयू हेज़ेल्डिन (Andrew Hazeldine) कैंसर से ग्रसित हो गए हैं। एंड्रयू हेज़ेल्डिन कैंटरबरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं ऐसे में कैंसर की बात सामने आने से इस शानदार क्रिकेटर के करियर पर ग्रहण लग सकता है। सितंबर माह में जांच के दौरान एंड्रयू हेज़ेल्डिन को कैंसर के बारे में पता चला था।
सौभाग्य से, हेज़ेल्डिन की स्थिति के बारे में पहले से पता चल गया जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि शायद वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर जल्द से जल्द वापसी कर लें। कैंटरबरी क्रिकेट के मैनेजर मार्टी क्रॉय ने एक बयान में कहा कि, 'स्वाभाविक रूप से, यह एंड्रयू के लिए एक परेशान करने वाली स्थिति है और हमारी दुवाएं इस समय उनके और उनके परिवार के साथ हैं।'
Advertisement
Related Cricket News on Canterbury cricket
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement