Delhi capitals player andhra vs up
Delhi Capitals को 50 लाख में मिला हीरा! SMAT में तबाही मचा रहा है 20 साल का ऑलराउंडर Vipraj Nigam
Vipraj Nigam Video:भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 09 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में 20 साल के विपराज निगम (Vipraj Nigam) हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने यूपी के लिए बैट और बॉल दोनों से ही तबाही मचाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। विपराज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से ऐसा जलवा दिखाया कि अब भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की कोई बात भी नहीं कर रहा है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 4 ओवर में महज़ 20 रन देकर 2 विकेट चकटाए, वहीं इसके बाद जब वो बैटिंग करने आए तब उन्होंने मुश्किल समय में यूपी के लिए 8 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 27 रन बना दिये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 337.50 का रहा।