Delhi Capitals को 50 लाख में मिला हीरा! SMAT में तबाही मचा रहा है 20 साल का ऑलराउंडर Vipraj Nigam
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 20 साल के विपराज निगम का तूफान देखने को मिला है। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर यूपी ने आंध्र प्रदेश को प्री-क्वार्टन फाइनल में हराया है।
Vipraj Nigam Video:भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 09 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में 20 साल के विपराज निगम (Vipraj Nigam) हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने यूपी के लिए बैट और बॉल दोनों से ही तबाही मचाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। विपराज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से ऐसा जलवा दिखाया कि अब भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की कोई बात भी नहीं कर रहा है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 4 ओवर में महज़ 20 रन देकर 2 विकेट चकटाए, वहीं इसके बाद जब वो बैटिंग करने आए तब उन्होंने मुश्किल समय में यूपी के लिए 8 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 27 रन बना दिये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 337.50 का रहा।
Trending
Uttar Pradesh are into the quarterfinals
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
What a cracking finish from Rinku Singh (27* off 22) & Vipraj Nigam (27* off 8)
They needed 48 from last 4 overs vs Andhra & chased them down with an over to spare #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/4hVd1pYmE6 pic.twitter.com/aqVUoxRAJc
दूसरी तरफ बात करें अगर रिंकू सिंह की तो उन्होंने आंध्र के खिलाफ इस मैच में 22 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन ठोके थे, वहीं यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। कुल मिलाकर भुवनेश्वर और रिंकू ने बैट और बॉल से जितना प्रभाव छोड़ा उससे कई बेहतर अकेले इस 20 साल के खिलाड़ी ने करके दिखाया।
दिल्ली कैपिटल्स की हो गई मौज
गौरतलब है कि विपराज को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमकता देख दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी खुश होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें 50 लाख रुपये के प्राइस पर विपराज के रूप में एक हीरा मिल गया है। गौरतलब है कि विपराज का मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था, लेकिन जब ऑक्शन टेबल पर उनका नाम आया तब मुंबई और दिल्ली के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ लग गई।
VIPRAJ NIGAM, THE HERO OF UP IN PRE-QUARTER...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2024
- 27*(8) with bat.
- 20/2(4) with ball.
He is just 20 years old, Delhi Capitals got him for just 50 Lakhs in the auction, only Delhi & Mumbai bid for him in the auction pic.twitter.com/2b3Ep2YLXs
मुंबई ने इस 20 साल के खिलाड़ी ने 45 लाख तक लगा दिये थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज के लिए इससे भी ज्यादा यानी 50 लाख की बोली लगाई औऱ उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
ऐसे हैं विपराज के आंकड़ें
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि विपराज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक यूपी के लिए 6 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट और 43 रन बनाए हैं। वो यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स का भी हिस्सा रहे हैं।