Vipraj Nigam Video:भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जहां बीते सोमवार, 09 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था। इस मुकाबले में 20 साल के विपराज निगम (Vipraj Nigam) हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने यूपी के लिए बैट और बॉल दोनों से ही तबाही मचाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। विपराज ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से ऐसा जलवा दिखाया कि अब भुवनेश्वर कुमार और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की कोई बात भी नहीं कर रहा है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 4 ओवर में महज़ 20 रन देकर 2 विकेट चकटाए, वहीं इसके बाद जब वो बैटिंग करने आए तब उन्होंने मुश्किल समय में यूपी के लिए 8 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 27 रन बना दिये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 337.50 का रहा।
Uttar Pradesh are into the quarterfinals
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024
What a cracking finish from Rinku Singh (27* off 22) & Vipraj Nigam (27* off 8)
They needed 48 from last 4 overs vs Andhra & chased them down with an over to spare #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard https://t.co/4hVd1pYmE6 pic.twitter.com/aqVUoxRAJc
दूसरी तरफ बात करें अगर रिंकू सिंह की तो उन्होंने आंध्र के खिलाफ इस मैच में 22 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन ठोके थे, वहीं यूपी के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। कुल मिलाकर भुवनेश्वर और रिंकू ने बैट और बॉल से जितना प्रभाव छोड़ा उससे कई बेहतर अकेले इस 20 साल के खिलाड़ी ने करके दिखाया।