Docklands stadium
Advertisement
क्रिस लिन ने मारा 103 मीटर लंबा शॉट, बाउंड्री के अंदर गिरी गेंद और अंपायर ने दिया SIX, देखें Video
By
Saurabh Sharma
December 29, 2023 • 15:06 PM View: 1443
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शुक्रवार (29 दिसंबर) को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लिन ने 164.71 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जो पहला छक्का जड़ा वो बाउंड्री के अंदर गिरा, लेकिन अंपायर ने उसे सिक्स करार दिया।
विल सदरलैंड द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लिन ने आगे बढ़कर मिड विकेट के ऊपर से शॉट मारा। गेंद डॉकलैंड्स स्टेडियम की छत पर जाकर लगा औऱ बाउंड्री से पहले ही गिर गई। जिसके बाद अंपायर लिन को छक्का दिया। उनका यह सिक्स 103 मीटर लंबा था।
Advertisement
Related Cricket News on Docklands stadium
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement