मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शुक्रवार (29 दिसंबर) को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लिन ने 164.71 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जो पहला छक्का जड़ा वो बाउंड्री के अंदर गिरा, लेकिन अंपायर ने उसे सिक्स करार दिया।
विल सदरलैंड द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लिन ने आगे बढ़कर मिड विकेट के ऊपर से शॉट मारा। गेंद डॉकलैंड्स स्टेडियम की छत पर जाकर लगा औऱ बाउंड्री से पहले ही गिर गई। जिसके बाद अंपायर लिन को छक्का दिया। उनका यह सिक्स 103 मीटर लंबा था।
बता दें कि डॉकलैंड्स स्टेडियम इंडोर स्टेडियम है, और इस मैदान पर होने वाले बीबीएल मुकाबलों में अगर बल्लेबाज के शॉट पर गेंद छत पर जाकर लगती है तो उस खिलाड़ी को छक्का मिलता है।
Chris Lynn hits the ROOF and the call is SIX #BBL13 pic.twitter.com/ZJKDe0RJ9R
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2023