England players ipl 2024
'या तो पूरा सीज़न खेलो वरना खेलने मत आओ', इंग्लिश खिलाड़ियों पर फिर से बरसे इरफान
आईपीएल 2024 के आखिरी मुकाबलों से पहले इंग्लिश खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़कर अपने देश लौट चुके हैं। इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है जिसके चलते उनके क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्वदेश बुला लिया है। इंग्लिश खिलाड़ियों के स्वदेश लौटते ही इरफ़ान पठान ने एक बार फिर से इन खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।
जोस बटलर, फिल साल्ट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कई अन्य इंग्लिश खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाईजी का साथ छोड़कर जा चुके हैं। उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस सीरीज के लिए लौटने का निर्देश दिया था। बीसीसीआई की बातचीत के बावजूद, इंग्लैंड ने अपना रुख बदलने से इनकार कर दिया जिसके बाद सुनील गावस्कर काफी नाराज थे और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आईपीएल बीच में छोड़कर जाने के लिए इन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाने के लिए कहा।