Equal record
IND vs ENG: इंग्लैंड में एक टेस्ट में 9 सिक्स, Rishabh Pant ने कि फ्लिंटॉफ और स्टोक्स के इस रिकॉड की बराबरी
IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड की धरती पर ऋषभ पंत का बल्ला इस बार खूब गरजा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 9 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं।
फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के रिकॉड कर ली बराबरी
ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऐसा धमाका किया कि कई रिकॉर्ड एक साथ हिल गए। दोनों पारियों में शानदार शतक लगाने वाले इस बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने अब एक और अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 छक्के जड़े पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3, जिसके साथ वो इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005, एजबेस्टन) और बेन स्टोक्स (2023, लॉर्ड्स) के नाम था, जिन्होंने एक टेस्ट में 9-9 छक्के जड़े थे। लेकिन अब उसी कतार में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल हो गया है।
Related Cricket News on Equal record
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago