IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड की धरती पर ऋषभ पंत का बल्ला इस बार खूब गरजा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 9 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिसमें फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज पहले से मौजूद हैं।
फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के रिकॉड कर ली बराबरी
ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऐसा धमाका किया कि कई रिकॉर्ड एक साथ हिल गए। दोनों पारियों में शानदार शतक लगाने वाले इस बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने अब एक और अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 छक्के जड़े पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3, जिसके साथ वो इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005, एजबेस्टन) और बेन स्टोक्स (2023, लॉर्ड्स) के नाम था, जिन्होंने एक टेस्ट में 9-9 छक्के जड़े थे। लेकिन अब उसी कतार में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल हो गया है।
दो शतक, एक मैच- पहली बार किसी भारतीय विकेटकीपर ने किया यह कमाल
छक्कों के अलावा पंत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वो पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जमाया हो। पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाकर उन्होंने अपने नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया। इससे पहले दुनिया में सिर्फ ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ही एकमात्र विकेटकीपर थे जिन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था।