Fan invaded pitch dhoni
Advertisement
VIDEO: धोनी से मिलने के लिए पिच पर पहुंच गया फैन, धोनी ने भी मज़े लेने के बाद लगा लिया गले
By
Shubham Yadav
May 11, 2024 • 11:02 AM View: 2513
गुजराट टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में एक बार फिर से सुरक्षा की पोल खुल गई। इस मैच में जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया और एमएस धोनी के पास जा पहुंचा। इस फैन को अपनी तरफ आते हुए देख धोनी भी मज़े लेते हुए उससे दूर भागने लगे।
ये घटना मैच के अंतिम ओवर के दौरान घटी जब ये फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा को चकमा देकर धोनी से मिलने के लिए पिच तक पहुंच गया। धोनी भी फैन से मिलने से पहले उससे भागते दिखे। मैदान से बाहर जाने से पहले फैन धोनी के पैरों पर गिर पड़ा और माही ने इस फैन को गले भी लगाया। इस दौरान धोनी इस फैन से कुछ बात भी करते दिखे और अंत में सुरक्षाकर्मी इस फैन को बाहर ले गए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Fan invaded pitch dhoni
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement