Fans troll gautam gambhir
Advertisement
भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर फैंस का हेड कोच गंभीर पर फूटा गुस्सा, कहा- आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी
By
Nitesh Pratap
August 07, 2024 • 21:33 PM View: 6003
तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रन की करारी मात देते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली। श्रीलंका ने इससे पहले भारत को कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1997 में हराई थी। ये बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली वन सीरीज हार है। ऐसे में फैंस गंभीर पर बहुत गुस्सा है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 26.1 ओवर में 138 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत के सीरीज हार जानें के बाद फैंस काफी निराश है और नए हेड कोच पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। शल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आयी ढेरों प्रतिक्रियाओं में कुछ यहाँ नीचे दी गयी है।
TAGS
Fans Troll Gautam Gambhir Captain Rohit Sharma Dunith Wellalage Charith Asalanka ODI Series SL Vs IND Fans Troll Gautam Gambhir Captain Rohit Sharma Dunith Wellalage Charith Asalanka ODI Series SL vs IND
Advertisement
Related Cricket News on Fans troll gautam gambhir
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement