Financial year 2024
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली ने मारा टॉप, धोनी-सचिन आसपास भी नहीं
फाइनेंसियल ईयर 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर हैं। हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये रही कि वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार भारत में टॉप 20 में नहीं हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) है। वहीं तीसरे पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काबिज है।
कोहली ने टैक्स के रूप में 66 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम का भुगतान किया है, विराट FY24 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं विराट भारतीय मशहूर हस्तियों में 5वें सबसे बड़े टैक्सपेयर बन गए हैं। इस बीच, एमएस धोनी, जिन्होंने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। उन्होंने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इस वजह से वो दूसरे स्थान पर है