सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली ने मारा टॉप, धोनी-सचिन आसपास भी नहीं
फाइनेंसियल ईयर 2024 में विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।
फाइनेंसियल ईयर 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर हैं। हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये रही कि वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार भारत में टॉप 20 में नहीं हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) है। वहीं तीसरे पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काबिज है।
कोहली ने टैक्स के रूप में 66 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम का भुगतान किया है, विराट FY24 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं विराट भारतीय मशहूर हस्तियों में 5वें सबसे बड़े टैक्सपेयर बन गए हैं। इस बीच, एमएस धोनी, जिन्होंने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। उन्होंने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इस वजह से वो दूसरे स्थान पर है
Trending
28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं। भारत के पूर्व कप्तान और सचिन के लंबे समय तक साथी और दोस्त रहे सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है और वो चौथे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भी क्रमशः 13 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।
Highest tax paying cricketers in the previous financial year (Fortune India):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2024
Virat Kohli - 66cr.
MS Dhoni - 38cr.
Sachin Tendulkar - 28cr.
Sourav Ganguly - 23cr.
Hardik Pandya - 13cr. pic.twitter.com/TIhcqRnCAx
पिछले फाइनेंसियल ईयर में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले टॉप पांच क्रिकेटर
विराट कोहली- 66 करोड़ रुपये
एमएस धोनी- 38 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़ रुपये
सौरव गांगुली- 23 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- 13 करोड़ रुपये
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारतीय टीम की बात करें तो वो पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज में एक्शन में दिखाई दिए थे। श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-0 से जीत ली थी। हालांकि वनडे में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब वो अगली बार मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे।