Getting england test
Advertisement
मुश्किल स्थिति में क्रीज पर स्टीवर्ट की सलाह सफल रही : ओली पोप
By
IANS News
November 29, 2024 • 20:38 PM View: 159
Getting England Test: इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने फॉर्म में वापसी का श्रेय पूर्व क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट के साथ उनकी बातचीत को दिया है, जिससे उन्हें पाकिस्तान के खराब दौरे से उबरने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि चाहे चुनौतियों का सामना करने की बात हो या क्रीज पर धैर्य बनाए रखने की, हर पहलू पर इस बातचीत से उनका आत्मविश्वास मजबूत हुआ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में पोप ने छठे नंबर पर आकर 77 रनों की शानदार पारी खेली और हैरी ब्रुक के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।
ब्रुक ने नाबाद 132 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 319/5 का स्कोर बनाया। अब टीम न्यूजीलैंड के 348 रनों के स्कोर से मात्र 29 रन पीछे है। यह साझेदारी, खासकर इसलिए महत्वपूर्ण रही कि एक समय इंग्लैंड का स्कोर 71/4 था।
Advertisement
Related Cricket News on Getting england test
-
पोप के मामले में गलत साबित होने पर मुझे खुशी होगी : माइकल वॉन
Getting England Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप एक लीडर के तौर पर असुरक्षित इंसान हैं। हालांकि वॉन का मानना है कि पोप को ...
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement