Getting England Test captaincy was like another debut, says Ollie Pope (Image Source: IANS)
Getting England Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप एक लीडर के तौर पर असुरक्षित इंसान हैं। हालांकि वॉन का मानना है कि पोप को लेकर अगर उनकी यह सोच गलत साबित होती है तो उन्हें खुशी होगी।
ओली पोप ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की 190 रन की जीत में 1 और 17 रन बनाए थे। अब तक सीरीज में उन्होंने चार पारियों में केवल 30 रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी करते समय पोप के परेशान और बेचैन नजर आने पर सवाल उठाए गए हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता की आलोचना बढ़ गई है।