Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gm arjun

अंपायर ने खुद तोड़ा नियम ,टाइमर समाप्त होने के बाद भी साहा को DRS लेने की इजाजत दी,देखें VIDEO
Image Source: Google
Advertisement

अंपायर ने खुद तोड़ा नियम ,टाइमर समाप्त होने के बाद भी साहा को DRS लेने की इजाजत दी,देखें VIDEO

By Nitesh Pratap April 25, 2023 • 20:43 PM View: 590

आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया। साहा को अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंद पर आउट दे दिया गया था लेकिन विकेटकीपर ने DRS तब लिया जब इसको लेने का समय खत्म हो गया था। हालांकि अंपायर ने भी DRS की और इशारा कर दिया। 

अर्जुन तेंदुलकर पारी का तीसरा ओवर करने आये। इस ओवर की तीसरी गेंद अर्जुन ने लेग साइड की और शार्ट डाली। वहीं साहा ने भी उसे लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे ईशान किशन के कीप्रिंग ग्लव्स में चली गयी। अर्जुन और ईशान दोनों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट कर दिया। रिव्यू लेने को लेकर साहा और शुभमन गिल के बीच लंबी चर्चा हुई जो निर्धारित डीआरएस टाइमर खत्म हो गया था। फिर साहा ने अंपायर को रिव्यू के लिए टी-साइन दिखाया और अंपायर ने भी इसको अपना अप्रूवल दे दिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने साहा को आउट दे दिया। साहा ने 4(7) रन बनाये। 

Advertisement

Related Cricket News on Gm arjun