Gogumal kishenchand
7 करोड़ रूपये के सवाल वाला अनोखा क्रिकेट करियर रहा टीम इंडिया के उस क्रिकेटर का
Gogumal Kishenchand KBC: केबीसी पर जब भी कोई क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो उस सवाल की चर्चा अगले कई दिन तक सोशल मीडिया पर होती है। नतीजा- वह सवाल, बिना किसी इनाम, एक मजेदार चर्चा बन जाता है। अगर सवाल 7 करोड़ रुपये का हो तब तो कहना ही क्या पर इससे ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना मुश्किल सवाल रहा होगा? वास्तव में ऐसे एक सवाल ने क्रिकेट पंडितों को भी, बिना गूगल बाबा की मदद के, बोल्ड कर दिया था। इसलिए अगर 2019 के केबीसी के 11वें सीजन में, इसके इतिहास में पहली बार पूछे गए 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब बिहार से आए सनोज राज न दे पाए तो कोई हैरानी की बात नहीं। अब आते हैं उस 7 करोड़ रुपये वाले सवाल पर :
सवाल : वह भारतीय गेंदबाज कौन था, जिसकी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने सिंगल लेकर अपना 100वां फर्स्ट क्लास 100 पूरा किया था?
ऑप्शन थे : A. बाका जिलानी (Baqa Jilani), B. कमांडर रंगाचारी (Commandur Rangachari), C. गोगुमल किशनचंद (Gogumal Kishenchand) और D. कंवर राय सिंह (Kanwar Rai Singh)।