Greg chappell latest news
टीम इंडिया के कोच रहे ग्रेग चैपल पर आया बुरा वक्त, दोस्तों ने शुरू किया फंडरेजर
किसी समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेग चैपल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन उनके सुर्खियों में रहने की वजह बुरी है। दरअसल, इस समय चैपल वित्तीय कठिनाई का सामना कर रहे हैं और यही कारण है कि उनके दोस्तों ने उनके लिए फंडरेजर भी लॉन्च कर दिया है। अपने कई साथियों के विपरीत, 1970 और 80 के दशक में चैपल ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट यात्रा में शानदार योगदान दिया लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट के बाद फंडरेजर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था।
87 टेस्ट मैचों में 24 शतकों के साथ एक प्रभावशाली करियर के बावजूद, चैपल को उन वित्तीय लाभों का आनंद नहीं मिला जो आज के खिलाड़ियों को मिलता है। पूर्व क्रिकेटरों के विलासितापूर्ण जीवन जीने की धारणाओं के विपरीत, चैपल ने कहा कि उनके युग के कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है। हालांकि, चैपल ने news.com.au को ये भी साफ कर दिया कि वो किसी भी वित्तीय परेशानी में नहीं हैं।