Gujarat giants vs delhi capitals
WPL 2026: नंदिनी शर्मा की हैट्रिक के बाद लिजेल ली और वोलवार्ड की कोशिश भी गई बेकार, GT ने DC को 4 रन से हराया
WPL 2026, Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Women Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन (95) की तूफानी पारी की बदौलत गुजरात ने 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली के लिए लिजेल ली (86) और लौरा वोलवार्ड (77) ने जोरदार कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से चूक गई।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का चौथा मुकाबला रविवार (11 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 95 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान एशले गार्डनर ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 26 गेंदों पर 49 रन जोड़े। इन पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।