Gunalan kamalini
VIDEO: 17 साल की लड़की ने झोंक दी पूरी जान! आप भी देखिए G. Kamalini ने कैसे पकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना पहला कैच
G. Kamalini Catch: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कैप्टेंसी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's) ने बीते रविवार, 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 30 रनों से चौथा टी20 मुकाबला (IN-W vs SL-W 4th T20) जीता। गौरतलब है कि इसी बीच भारत की 17 साल की युवा खिलाड़ी जी कमलिनी (G. Kamalini) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी करने आईं थी जिनकी दूसरी गेंद पर लंकाई बैटर कविषा दिलहरी ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर शॉट खेला। यहां पर ही जी कमलिनी को अपना पहला इंटरनेशनल कैच पकड़ने का मौका मिला।
Related Cricket News on Gunalan kamalini
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago