Guwahati test timings
गुवाहाटी टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही क्यों खेला जाएगा? ये है सबसे बड़ी वजह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल यानि 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस मैच की टाइमिंग नॉर्मल टेस्ट मैचों के मुकाबले थोड़ी सी अलग होगी। दरअसल, शहर में जल्दी सूरज डूबने की वजह से ऑर्गनाइज़र को पुराने शेड्यूल पर फिर से सोचने पर मजबूर होना पड़ा है, जिससे मैच में एक अनोखा ट्विस्ट आ गया है।
ये मैच बरसापारा स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला मेन्स टेस्ट होगा, जिसमें न सिर्फ़ बैट और बॉल से स्किल्स का टेस्ट होगा, बल्कि खिलाड़ियों को दिन की रोशनी के खिलाफ़ रेस लगाने का चैलेंज भी मिलेगा। भारत के सुदूर पूर्व में मौजूद, गुवाहाटी में देश के ज़्यादातर दूसरे क्रिकेटिंग वेन्यू की तुलना में सूरज काफी पहले डूब जाता है। खराब रोशनी की वजह से खेलने के समय के नुकसान को कम करने के लिए, अधिकारियों ने मैच के रूटीन में एक ऐसा बदलाव किया है जो पहले कभी नहीं हुआ, जिसमें लंच और टी सेशन का क्रम बदल दिया गया है।
Related Cricket News on Guwahati test timings
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56