Haris rauf fight fan
Advertisement
VIDEO: फैन को मारने दौड़े हारिस रऊफ, बीवी के रोकने से भी नहीं रुके
By
Shubham Yadav
June 18, 2024 • 15:02 PM View: 1362
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके खिलाड़ियों के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। बाबर आज़म की अगुवाई में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और अब उनके तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इस समय रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैंस से मारपीट करने पर उतारू होते दिखे।
इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अपनी बीवी मुजना मसूद मलिक के साथ होटल की तरफ जा रहे थे तभी उनसे एक पाकिस्तानी फैन सेल्फी के लिए कहता है लेकिन शायद इस फैन ने रऊफ को प्रोवोक करने की भी कोशिश की जिसके चलते रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वो इस फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े।
Advertisement
Related Cricket News on Haris rauf fight fan
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement