Advertisement
Advertisement

Henry olonga

हीथ स्ट्रीक के निधन की झूठी खबर पर हेनरी ओलोंगा ने मांगी माफी, बोले, 'मुझे बहुत खेद है'
Image Source: Google

हीथ स्ट्रीक के निधन की झूठी खबर पर हेनरी ओलोंगा ने मांगी माफी, बोले, 'मुझे बहुत खेद है'

By Shubham Yadav August 26, 2023 • 14:33 PM View: 410

जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने एक लंबे माफी नोट में कहा है कि उन्हें इस झूठी खबर को देने पर बेहद दुख है कि उनके 39 साल के पूर्व साथी-सह-मित्र हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में, ओलोंगा ने एक्स, पूर्व में ट्विटर, पर पोस्ट किया कि स्ट्रीक का निधन हो गया है, यह खबर तेजी से फैल गई। लेकिन जल्द ही स्पष्टीकरण आया कि स्ट्रीक का निधन नहीं हुआ है, ओलोंगा ने खुद पोस्ट किया कि जिम्बाब्वे का पूर्व ऑलराउंडर बिल्कुल जीवित है।

“किसी भी मामले में, मुझे बताया गया कि हीथ की हालत बहुत खराब हो गई है। हमें उनकी स्तुति के लिए दयालु शब्द लिखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तो यह आसन्न प्रतीत हुआ, ओलोंगा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''मैं इस बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताऊंगा कि गलत संचार कैसे हुआ, लेकिन निश्चिंत रहिए, बाकी लोगों की तरह मैंने यह कहानी सबसे पहले फेसबुक पर सुनी।''

Related Cricket News on Henry olonga