Hong kong vs mongolia
4 ओवर में 4 मेडन डालकर भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने T20I में रच डाला इतिहास, टीम को 1.4 ओवर में ही दिला डाली जीत
हांगकांग के भारतीय मूल के 21 साल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार मेडन ओवर फेंकने के न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। आयुष ने कुआलालंपुर में मंगोलिया के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मैच नंबर 6 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। यह मुकाबला शनिवार (31 अगस्त) को कुआलालंपुर के बाय्युमास ओवल में हुआ।
आयुष शुक्ला T20I मैच में लगातार चार मेडन ओवर फेंकने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी और वर्ल्ड क्रिकेट में कुल तीसरे गेंदबाज बन गए। आयुष ने मंगोलिया के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट हासिल किया। आयुष चार मेडन ओवर फेंकने के बाद साद बिन जफर और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में में 4 मेडन ओवर फेंके हैं।