Advertisement

4 ओवर में 4 मेडन डालकर भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने T20I में रच डाला इतिहास, टीम को 1.4 ओवर में ही दिला डाली जीत

हांगकांग के भारतीय मूल के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 मेडन ओवर फेंककर इतिहास रच दिया है। उनसे पहले लॉकी फर्ग्यूसन और साद बिन जफर ये कारनामा कर चुके हैं।

Advertisement
4 ओवर में 4 मेडन डालकर भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने T20I में रच डाला इतिहास, टीम को 1.4 ओवर में ही दि
4 ओवर में 4 मेडन डालकर भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने T20I में रच डाला इतिहास, टीम को 1.4 ओवर में ही दि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 01, 2024 • 09:34 PM

हांगकांग के भारतीय मूल के 21 साल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार मेडन ओवर फेंकने के न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। आयुष ने कुआलालंपुर में मंगोलिया के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मैच नंबर 6 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। यह मुकाबला शनिवार (31 अगस्त) को कुआलालंपुर के बाय्युमास ओवल में हुआ।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 01, 2024 • 09:34 PM

आयुष शुक्ला T20I मैच में लगातार चार मेडन ओवर फेंकने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी और वर्ल्ड क्रिकेट में कुल तीसरे गेंदबाज बन गए। आयुष ने मंगोलिया के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट हासिल किया। आयुष चार मेडन ओवर फेंकने के बाद साद बिन जफर और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में में 4 मेडन ओवर फेंके हैं। 

Trending

कनाडा के कप्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने जब उन्होंने 2021 में पनामा के खिलाफ 4 मेडन ओवर फेंके और दो विकेट अपनी झोली में डालें थे। दूसरी ओर, लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार ओवर फेंके और बिना कोई रन दिए तीन विकेट भी लिए। 

टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए के मैच नंबर 6 में मंगोलिया की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में मात्र 17 के स्कोर पर ढेर हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग ने मैच को 1.4 में बिना विकेट खोये 18 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

हांगकांग की प्लेइंग इलेवन: जेमी एटकिंसन, जीशान अली (विकेटकीपर), निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, ऐजाज खान, मार्टिन कोएत्जी, यासिम मुर्तजा, अनस खान, अतीक इकबाल, एहसान खान, आयुष शुक्ला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मंगोलिया की प्लेइंग इलेवन: लवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन (कप्तान), मोहन विवेकानंदन, तेमुउलेन अमरमेंड, बट-यालाल्ट नमसराई (विकेटकीपर), दावासुरेन जामियानसुरेन, सोडबिलेग गंतुल्गा, ओड लुतबयार, गैंडेमबेल गनबोल्ड, तुरमुंख तुमुरसुख, एनखबत बटखुयाग, टर्बोल्ड बटजर्गल। 

Advertisement

Advertisement