Icc champions trophy full schedule
चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे इंडिया-पाकिस्तान
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस शेड्यूल के हिसाब से भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे। जबकि टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारत द्वारा वनडे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद कई सप्ताह तक चली गहन चर्चा के बाद शेड्यूल का ऐलान किया गया है।
भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसमें नॉकआउट मैच भी शामिल हैं। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में 3 स्थानों और भारत के मैचों के लिए दुबई में एक स्थान पर खेला जाएगा। भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की पिछली भिड़ंत 2024 आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में हुई थी। मेन इन ब्लू ने बारबाडोस में खिताब जीतने से पहले छह रन से नाटकीय जीत दर्ज की थी।