Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Icc hall of fame

Janette Brittin, Mahela Jayawardene and Shaun Pollock inducted into ICC Hall of Fame
Image Source: Google

महेला जयवर्धने, शॉन पोलाक और जेनेट ब्रिटिन आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया

By IANS News November 14, 2021 • 01:54 AM View: 827

साउथ अफ्रीका के शॉन पोलाक, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और इंग्लैंड के जेनेट ब्रिटिन को शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। जयवर्धने ने 652 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55 टी20 शामिल हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी से केवल सचिन तेंदुलकर ने 12 अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने 448 वनडे में 33.37 औसत से 12,650 रन बनाए, जिसमें 19 शतक भी शामिल हैं। वहीं, टेस्ट में 49.84 के औसत से 11,814 रन बनाए, जिसमें34 शतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 374 रन है। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुमार संगकारा के साथ मिलकर 624 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

Related Cricket News on Icc hall of fame