Cricket Image for VIDEO: कुमार संगाकार ने किया खुलासा, इस भारतीय गेंदबाज ने उड़ाई थी उनकी रातों की न (Image Source: Google)
कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। साल 2015 में संन्यास ले चुके संगाकारा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे और टेस्ट में छठे नंबर पर हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका को कई वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया और 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम रोल निभाया।
15 साल लंबे अपने करियर में उन्होंने 28016 इंटरनेशनल रन बनाए और विरोधी टीम के गेंदबाजों में अपना खौफा पैदा दिया। संगाकारा ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिन्होंने बतौर बल्लेबाज उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी।
आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर हॉल ऑफ फेम अनिल कुंबले (Anil Kumble) की वीडियो पोस्ट की, जिसमें संगाकारा ने दिग्गज स्पिनर की जमकर तारीफ की है।