Iftikhar ahmed fake news
ऐसा लगता है इंडिया नहीं गली के बच्चों... सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर आग बबुला हुए इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद चर्चाओं में हैं। दरअसल, हाल ही में इफ्तिखार अहमद से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। खबर के अनुसार इफ्तिखार ने यह बयान दिया था कि जब भी उनकी टीम इंडिया के खिलाफ खेलती है तब उन्हें ऐसा लगता है कि वह किसी गली के बच्चों के साथ खेल रहे हैं। यह एक भड़कीला बयान था जिसका चर्चाओं में आना बनता ही था और हुआ भी ऐसा ही। लेकिन अब खूब इफ्तिखार अहमद ने सच के ऊपर से पर्दा उठाया है।
दरअसल, पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने इंडियन टीम के लिए कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। इफ्तिखार ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस खबर को एक फेक न्यूज कहा है। इतना हीं नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया और उन्होंने एक यूजर जिसने यह खबर फैलाई थी उसे ट्विटर के मालिक एलन मस्क से बैन करने की गुजारिश भी की।
Related Cricket News on Iftikhar ahmed fake news
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago