Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऐसा लगता है इंडिया नहीं गली के बच्चों... सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर आग बबुला हुए इफ्तिखार अहमद

सोशल मीडिया पर इफ्तिखार अहमद के नाम पर एक फेक न्यूज काफी वायरल हुई जिसके ऊपर अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रिएक्ट किया है।

Advertisement
ऐसा लगता है इंडिया नहीं गली के बच्चों... सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर आग बबुला हुए इफ्तिखार अह
ऐसा लगता है इंडिया नहीं गली के बच्चों... सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर आग बबुला हुए इफ्तिखार अह (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 17, 2023 • 12:32 PM

पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद चर्चाओं में हैं। दरअसल, हाल ही में इफ्तिखार अहमद से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। खबर के अनुसार इफ्तिखार ने यह बयान दिया था कि जब भी उनकी टीम इंडिया के खिलाफ खेलती है तब उन्हें ऐसा लगता है कि वह किसी गली के बच्चों के साथ खेल रहे हैं। यह एक भड़कीला बयान था जिसका चर्चाओं में आना बनता ही था और हुआ भी ऐसा ही। लेकिन अब खूब इफ्तिखार अहमद ने सच के ऊपर से पर्दा उठाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 17, 2023 • 12:32 PM

दरअसल, पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने इंडियन टीम के लिए कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। इफ्तिखार ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस खबर को एक फेक न्यूज कहा है। इतना हीं नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया और उन्होंने एक यूजर जिसने यह खबर फैलाई थी उसे ट्विटर के मालिक एलन मस्क से बैन करने की गुजारिश भी की।

Trending

इफ्तिखार ने लिखा, 'मुझे इस बयान से अवगत कराया गया है जो मैंने कभी नहीं दिया था। दरअसल, कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर इस तरह का बयान नहीं देगा। कृपया झूठी खबरें फैलाना बंद करें और नफरत फैलाने के लिए इस व्यक्ति की रिपोर्ट करें। एक्स और एलन मस्क कृपया इस अकाउंट को बैन करें क्योंकि लोग ब्लू टिक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।'

Also Read: Cricket History

बता दें कि इफ्तिखार अहमद के एक्शन के बाद फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर ने खुद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बीते समय में कई बार क्रिकेटर्स से जुड़ी फेक न्यूज सोशल मीडिया पर फैली है। हाल ही में विराट कोहली से जुड़ी भी (सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई और अलीबाग फॉर्म हाउस पर क्रिकेट पिच बनवाना) फेक न्यूज वायरल हुई थी जिसे खुद कोहली ने झूठा बताया  था।

Advertisement

Advertisement