Imran tahir celebration cpl 2024
VIDEO: पॉवेल को बोल्ड करने के बाद बाउंड्री पर पहुंच गए इमरान ताहिर, देखने लायक था जश्न
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 27वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स को 47 रन से हरा दिया। इस मैच में वॉरियर्स की जीत में इमरान ताहिर ने भी अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी चटकाए। इन दो विकेटों में एक विकेट विपक्षी टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल का भी था।
पॉवेल को बोल्ड करने के बाद ताहिर का सेलिब्रेशन देखने लायक था। वो विकेट का जश्न मनाते-मनाते बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए। उनका ये सेलिब्रेशन रॉयल्स की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला जब ओवर की पहली गेंद पर बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल क्लीन बोल्ड हो गए। पॉवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद ताहिर अपने शानदार रनिंग सेलिब्रेशन के लिए दौड़ पड़े और पूरे जोश के साथ बाउंड्री लाइन पर पहुंचकर जश्न मनाया। उनके इस जश्न का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Related Cricket News on Imran tahir celebration cpl 2024
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56