Advertisement
Advertisement
Advertisement

In t20i

रवि बिश्नोई का राज कुछ दिनों में ही खत्म, आदिल रशीद बने टी-20 में नंबर वन बॉलर
Image Source: Google
Advertisement

रवि बिश्नोई का राज कुछ दिनों में ही खत्म, आदिल रशीद बने टी-20 में नंबर वन बॉलर

By Shubham Yadav December 21, 2023 • 14:01 PM View: 539

अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर वन टी-20 बॉलर बने थे लेकिन उनकी नंबर वन की कुर्सी अब उनसे छीन ली गई है।आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग्स में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद बुधवार, 20 दिसंबर को दुनिया के नंबर वन टी-20 गेंदबाज बन गए। पहले बिश्नोई और रशीद दोनों ही संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे लेकिन अब रशीद उनसे आगे निकल गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा टी-20 सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रशीद 715 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। चार मैचों में उन्होंने 6.43 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं और इंग्लैंड के पांच मैचों की सीरीज में वापसी करने में भी रशीद की अहम भूमिका रही है। रशीद ग्रीम स्वान के बाद गेंदबाजों की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे अंग्रेज खिलाड़ी बन गए हैं। रशीद से लगभग एक दशक पहले स्वान इंग्लैंड के वो गेंदबाज थे जो शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज थे।

Advertisement

Related Cricket News on In t20i