न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की शानदार स्विंग गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक हाथ से डाइव लगाकर कमाल का कैच लपका। जिसके चलते न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज़ में रन बटोरे और 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 44 रन की नाबाद फिनिशिंग पारी खेलकर स्कोर को और मजबूती दी।